भिवंडी में 5 मोबाईल चोरी व घरफोडी का मामला उजागर

भिवंडी।। भिवंडी शहर में मोबाईल चोरी सहित घरफोडी के मामले में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है,इसी क्रम में भोईवाडा पुलिस स्टेशन के अपराध पथक ने दो आरोपियों को  गिरफ्तार करने में सफल हुए हैं इनके प्रयासों से 5 मोबाईल सहित एक घरफोडी का मामला उजागर हुआ है। 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत तेली चाल में एक घरफोडी की  घटना 30 नवंबर को घटित हुई थी, इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई थी.जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए शहर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में अपराध पथक के पुलिस उप निरीक्षक वाघ, पुलिस कर्मचारी गोरले ,सूर्यवंशी ने फरियादी द्वारा बताए गए आरोपी के वर्णना पर तलाश कर रहे थे कि आरिफ जमील मोहम्मद शेख (21) निवासी समरू बाग व मोहम्मद आलम उर्फ राजू नूर हुसेन अंसारी (20) निवासी हंडी कंपाउंड को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की  तो इन्होंने घरफोडी का अपराध स्वीकार किया है.इनके पास से 55 हजार रुपये का कुल 5 मोबाईल बरामद करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट