
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 13,295
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2020
- 415 views
भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी "कोरोना" दीपावली उत्सव के बाद से लगातार बढ़ रहा है.आँन लाॅक डाउन नियमों का लोगों द्वारा बाजार में भीड लगाकर जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.जिसके कारण शहर परिसर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
आज 04 अक्टूबर :
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज -- -- 010
कुल -- -- 6316
मृत्यु -- -- 346
आज मृत्यु -- 01
ठीक -- -- 5841
आज डिस्चार्ज -- -- 11
उपचार -- -- 118
-------------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण
आज -- -- 014
कुल -- -- 6979
मृत्यु -- -- 223
आज मृत्यु -- -- 00
ठीक -- -- 6617
उपचार -- -- 139
आज डिस्चार्ज -- 00
------------------------------------
◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल मरीजों की संख्या 13,295 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 12,469 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.569 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 257 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर