2 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 02 गिरफ्तार। मामला दर्ज।

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर अमली पदार्थों की बिक्री का मामला प्रकाश में आया है गत दिनों भिवंडी पुलिस (अपराध शाखा ) तथा शांतिनगर पुलिस के सयुक्त कार्रवाई में 08 किलों गांजा सहित 10 लाख रुपये नकद तथा धारदार हथियार को जब्त किया गया था.वही पर कोन गांव पुलिस ने भी 05 दिसम्बर को गांजा की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों के पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। 

मिली‌ जानकारी के अनुसार कल्याण भिवंडी रोड़ पर स्थित राजनोली नाका पर कुछ व्यक्तियों द्वारा गांजा की तस्करी की सुचना कोन गांव पुलिस को मिली थी. पुलिस निरीक्षक (अपराध) राजेन्द्र पवार ने अपने टीम के साथ घात लगाकर राजनोली नाका से ऑटो रिक्शा क्रमांक MH -04 JQ 7060 से गांजा की तस्करी कर रहे रफिक बसीर अंसारी (42) निवासी सिलफाटा और जमालूद्दीन मैनुद्दीन शेख (36) निवासी मुंबा के पास से 46 हजार रुपये कीमत के 02 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही इनके पास से 1,25,000 रुपये कीमत के एक ऑटो रिक्सा तथा एक हजार रुपये कीमत के एक मोबाइल कुल 1,72,000 रुपये का मुद्देमाल भी बरामद किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल,सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.एफ.सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार उदमले,मोरे,पुलिस नाईक किरण पाटिल, पुलिस सिपाही गणेश चोरगे,कृष्णा महाले व नरेन्द्र पाटिल आदि ने तस्करी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध) राजेन्द्र पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट