फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका अंर्तगत स्थित 04 था निजामपुरा के रहिवासी नजीर हुसैन मोमिन ने अपने सुपुत्री का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर नागांव में स्थित अन्सारी फरीद मेमोरियल इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में प्रवेश लिया था। इसके साथ ही नाजीर हुसैन मोमिन ने सुधारित जन्म पत्रिका मिलने के लिए जन्ममृत्यु विभाग में अर्ज दाखल किया.उक्त अर्ज में बनावट जन्म दाखला भी जोड़ा था. जन्म मृत्यु विभाग के उपनिंबधक नारायण तांबे  ने जांच के दरम्यान पूर्व में बनाया गया जन्म प्रमाण पत्र संदेहास्पद होने के कारण जिसकी जांच करवाया. जांच में उक्त जन्म प्रमाण पत्र फर्जी निकला। जिसके कारण नारायण तांबे ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में नाजीर हुसैन मोमिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने भादंवि के कलम 465,466,468,471,420.34 नुसार मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी.मारणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट