
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 13,328
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 08, 2020
- 454 views
भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी "कोरोना" दीपावली उत्सव के बाद से लगातार बढ़ रहा है.आँन लाॅक डाउन नियमों का लोगों द्वारा बाजार में भीड लगाकर जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.जिसके कारण शहर परिसर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
आज 08 अक्टूबर :
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज -- -- 002
कुल -- -- 6329
मृत्यु -- -- 347
आज मृत्यु -- 01
ठीक -- -- 5912
आज डिस्चार्ज -- -- 13
उपचार -- -- 070
-------------------------------------
◾भिवंडी ग्रामीण
आज -- -- 005
कुल -- -- 6999
मृत्यु -- -- 223
आज मृत्यु -- -- 00
ठीक -- -- 6677
उपचार -- -- 99
आज डिस्चार्ज -- 00
-----------------------------------
◾ भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुल मरीजों की संख्या 13,328 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 12,589 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.570 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 169 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर