भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा शहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत।

भिवंडी।। भिवंडी शहर मनपा प्रशासन ने शहर को स्वच्छ बनाने तथा साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित शहर के मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है.इसी क्रम में आज प्रभाग समिति क्रमांक एक व दो स्थित कल्याण नाका से भादंवड पाईप लाईन तक विशेष महा स्वच्छता मुहिम का आयोजन किया गया।

इस महा स्वच्छता मुहिम का शुरुआत प्रभाग समिति क्रमांक तीन की सभापति नंदिनी गायकवाड़ के हाथों प्रारम्भ किया गया.इस अवसर पर उक्त अवसर पर नगरसेविका मनीषा दांडेकर,उपायुक्त मारुती गायकवाड, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, मुख्य आरोग्य अधिकारी हेमंत गुलवी,अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार,प्रभाग समिति क्रमांक एक के प्रभारी सहायक आयुक्त दिलीप खाने, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के प्रभारी सहायक आयुक्त सुनील भालेराव,प्रभाग समिति क्रमांक दो के कार्यालय अधीक्षक सोमनाथ सोष्टे,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ,आरोग्य निरीक्षक अशोक संखे,जयवंत सोनावणे,एम.पी.विषे, हरेश भंडारी, एफ.एफ.गोम्स उपस्थित थे.उक्त साफ सफाई अभियान में सड़कों तथा गटर की सफाई,औषध का छिड़काव करके प्लास्टिक जमा किया गया है।
इस अभियान का नेतृत्व करने वाले  मुख्य आरोग्य अधिकारी मारुती गायकवाड़ ने बताया कि आज सुबह 09 बजे से 02 बजे के दरमियान विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया.इसके अंर्तगत प्रभाग समिति क्रमांक एक व दो अंर्तगत कल्याण नाका से भादंवड पाईप लाईन के मुख्य रास्ते के दोनो बाजू से सड़क के किनारे इकठ्ठा किये गये कचरे, गटर सफाई, रास्ते पर औषध व पाउडर का छिड़काव, पानी लिकेज बंद करना, बंद पड़ी लाईटों की दुरुस्ती, अवैध अतिक्रमण पर तोड़क कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये.इसी प्रकार परिसर में सभी हॉस्पिटल, उद्यान,पुतले,स्मारक,बस स्टॉप ,तालाब व सार्वजनिक स्वच्छता गृह की सफाई करके महा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया था.आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर शहर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट