
माॅ सहित तीन बच्चों का हत्या या आत्महत्या प्रकरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 12, 2020
- 686 views
पति द्वारा दूसरी शादी करने के कारण सामूहिक आत्महत्या ?
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के उंबरखांड पाच्छापूर के जंगलों में एक पेड़ से माॅ सहित तीन बच्चों के आत्महत्या प्रकरण में पडघा पुलिस ने मृतका के पति श्रीपाद व दूसरी पत्नी सविता के खिलाफ 306 व 498 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बतादें कि जब मृतका के पति व उसकी दूसरी पत्नी को इस बात की जानकारी मिली थी.तब दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या करने के लिए प्रयत्न किया था।
दूसरी पत्नी के आने के कारण हुआ था विवाद :
तीन महीने पूर्व मृतका के पति श्रीपद ने दूसरी शादी कर लिया था.जिसके कारण दोनों में प्रतिदिन विवाद होता रहता था.लगभग दो महीने पूर्व खेत जाने के निकली पहली पत्नी रंजना ने अपने तीनों बच्चों दर्शना, रोहीणी व रोहित को भी ले गयी.किन्तु देर रात घर वापस नहीं आने पर श्रीपत ने 21अक्टूबर को पत्नी तथा तीन बच्चों को गायब होने की शिकायत पडघा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था.पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश शुरू किया.इसी दरम्यान चारों का शव एक पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को मिला।
दूसरी शादी के कारण पत्नी व बच्चों को देनी पड़ी जान :
श्रीपद ने पत्नी तथा तीनों बच्चों के सामने ही दूसरी शादी कर लिया था.जिसके कारण मृतका तथा श्रीपद में रोज विवाद होता था.जिससे तंग आकर उंबरखांड पाच्छापूर गांव के पांच किलोमीटर दूर स्थित जंगल में एक पेड़ से नायलॉन के रस्सी द्वारा रंजना ने अपने तीनों बच्चों दर्शना, रोहीणी व रोहित के साथ सामूहिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.यह आत्महत्या थी या हत्या ? जिसकी जांच आज भी पुलिस कर रही है।
दो महीने से घर से गायब थे माॅ व तीन बच्चे:
लगभग दो महीने से गायब रंजना व उसके तीनों बच्चे दर्शना, रोहीणी व रोहित का शव गुरूवार दोपहर बाद एक पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ था.जिसके कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। इस खबर की जानकारी मिलने पर पति श्रीपद व उसकी दूसरी पत्नी सविता बांगारे ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.जिनकी हालत नाज़ुक होने के कारण उनका उपचार भिवंडी स्थित स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा है किन्तु हालत में सुधार नहीं होने के कारण उपचार हेतु मुंबई स्थित जे.जे.अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
मृतका के देवर ने जंगल में देखा पेड़ से लटकता शव:
गांव के नजदीक जंगल में लकड़ी काटने गये श्रीपद के भाई ने एक पेड़ से एक महिला सहित तीन बच्चों का शव लटकते हुए देखा.नजदीक जाने पर मृतक रंजना व उसके तीनों बच्चे दर्शना, रोहीणी व रोहित के कपड़े से उनकी पहचान कर लिया.इसके साथ चारों के शव से तेज बदबू आ रही थी.वही पर शव सड़ने के अवस्था में थे.चारों केे शव के बारे में उन्होंने अपने भाई श्रीपद को बताया.वही पर इस घटना की जानकारी पडघा पुलिस को मिली.घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है.इस घटना स्थल पर फॉंरेन्सिक टीम पहुँच कर जांच शुरू किया है.
रिपोर्टर