भिवंड़ी के रोड, रास्तों को दुरुस्त करने व गड्ढों को अविलंब भरने की सपा ने की मांग।


भिवंडी शहर के सभी क्षेत्रों में रोड की हालत अति जर्जर हो चुकी है जिसमें असंख्य गड्ढे हो गए हैं जिस कारण शहरवासियों को वाहन द्वारा तथा पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जो शहरवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है । इसी प्रकार आगामी 3 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार है, 11 सितंबर को मोहर्रम का त्योहार है और 21 सितंबर को गणेशोत्सव का त्योहार है जिसमें भगवान श्री गणेश को विसर्जित किया जाएगा। उक्त सभी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के भिवंडी चैयरमैन अराफात शेख ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर उक्त जर्जर रोड रास्तों पर हुए असंख्य गढ्ढों को तत्काल प्रभाव से भरने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी कहा कि विसर्जन के लिए भगवान गणेश जी की मूर्ति को ले जाते समय झटका न लगे तथा किसी प्रकार की हानि न हो इसलिए समय पूर्व भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के जर्जर रोड व रास्तों को दुरुस्त करने तथा इसमें हुए असंख्य गड्ढों को भरने की कृपा करें। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट