
अनगांव सहकारी सोसायटी के चेयरमैन पद पर ज्ञानेश्वर पवार निर्विरोध निर्वाचित।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2020
- 384 views
भिवंडी।। तालुका में खेती प्रधान मानी जाने वाली अनगांव पंचक्रोशी किसानों के हित के लिए स्थापित की गई अनगांव ग्रुप विकास विविध कार्यकारी सेवा सहकारी सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानेश्वर पवार सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए.उक्त चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में सहायक निबंधक कार्यालय के मुख्य लिपिक ज्ञानेश्वर खाडे ने कामकाज संपन्न कराया.इस अवसर पर संचालक विष्णू पाटिल ,दिलीप भोईर, संजीवन कासार ,संजय पाटिल ,रामचंद्र पाटिल ,श्रीरंग चव्हाण ,प्रवीण म्हात्रे ,सीताराम मलप,गणपत देसले, मारुती पाटिल,रामचंद्र शेलार, विजय राऊत ,अनुसया पाटिल ,गुणीबाई भांगरे आदि संचालक उपस्थित थे.इसी प्रकार भरत माली की तज्ञ संचालक के रूप में नियुक्ति हुई है.उक्त अवसर पर पंचक्रोशी में किसान सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर