भिवंडी मनपा सेवा निवृत्त कर्मचापरियों को भी बाबासाहेब आंबेडकर श्रमसाफल्य मकान का मिलेगा लाभ।

भिवंडी ।। भिवंडी महानगरपालिका सेवा में जिन सफाई कर्मचारियों की सेवा 25 वर्ष पूरी हो गई हैै.तथा जो कर्मचारियों को डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर श्रमसाफल्य योजना अंतर्गत 279 चौ.फुट का मकान नहीं मिला है.वह आस्थापना विभाग में आवेदन करेें.इस प्रकार का आवाहन आस्थापना विभाग के सहायक आस्थापना प्रमुख ने किया है. उक्त योजना का लाभ सेवानिवृत्त कामगारों को भी मिलेगा.इस प्रकार की पुष्टि परिपत्रक में की गई है.
भिवंडी महानगरपालिका सेवा में कार्यरत अधिकारी ,कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद  रुग्णाता निवृत्ति, स्वेच्छा निवृत्ति ली है ऐसे कर्मचाऱियों को सेवानिवृत्ति का लाभ लेने के लिए गत दिनों विशेष शिविर का आयोजन किया गया था.उक्त शिविर के दरम्यान सेवनिवृत्त व मृत्यु होने वाले कर्मचाऱियों के वारिसों की अवकाश वेतन ,निवृत्ति वेतन,अंशराशिकरण,गट विमा,वारिस हक अनुकंप का लाभ नहीं मिला है.ऐसे कर्मचाऱियों को बुलाया गया था. इसी के साथ 12 व 24 वर्ष सेवा पूरी करने वाले अधिकारी कर्मचाऱियों को आश्वासित प्रगति योजना के अनुसार लाभ नहीं मिला है उन्हें 18 दिसंबर को अभिलेखागार का दस्तावेज को प्रस्तुत करके आस्थापना विभाग में उपस्थित रहें. इस प्रकार का आवाहन किया गया है.इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट