
बेमौसम बरसात में हाइवे पर फिसले तीन ट्रक, टैंकर।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2020
- 461 views
भिवंडी।। सर्द हवाओं के साथ अचानक होने वाली बे मौसम बरसात के कारण लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडा है.इसी प्रकार शहर तथा आसपास क्षेत्रों में रात से ही रिमझिम बरसात होने पर सड़कों पर जमा मिट्टी व कचरे के कारण फिसलन पैदा हो गयी.जिसके परिणाम स्वरूप मुंबई नाशिक महामार्ग पर ठाणे - भिवंडी बायपास रास्ते पर फिसलन होने से रात के समय दो व सुबह 8 बजे के समय कुल तीन ट्रक फसलकर लगभग 20 फुट नीचे गहरे खाई में गिर गया है.जिसमें एक गैस भरा टैंकर का समावेश है.परंतु टैैंकर से गैस लिकेेज नहीं हुुआ और न ही कोई जख्मी हुआ है.परंतु यह तीनों ट्रक व टैंकर के खाई में गिरने के कारण महामार्ग पर यातायात बाधित हो गया था.यातायात पुुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद वाहनों का आवागमन पुनः शुरू हो सका.तथा दोपहर के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकााला गया.इस प्रकार की जानकारी कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले ने दी है।
रिपोर्टर