भिवंडी में बिना अनुमति WWF का आयोजन. आयोजक पर गुनाह दाखल।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर स्थित किदवई नगर में भिवंडी फाईट क्लब द्वारा कोरोना संकटकाल के दौरान WWF स्पर्धा का आयोजन किया गया था। स्पर्धा के दरमियान रिंग में दो फाटर फाईट कर रहे थे इसी दरमियान पहुँची पुलिस ने स्पर्धा पर रोक लगाते हुए आयोजक पर गुनाह दाखल किया है। बतादें कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत किदवई नगर में पुलिस से किसी प्रकार से अनुमति लिये बिना भीड़ एकत्रित कर लोगों का इकठ्ठा किया गया था.भिवंडी फाईट क्लब के अध्यक्ष सलमान खान क्युम द्वारा कोरोना के प्रचलित नियमों का जमकर उलंघन किया जा रहा था. गश्त पर निकले पुलिस हवलदार किशोर भगवान म्हात्रे ने भीड़ एकत्रित की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके कारण घटना स्थल पर भारी पुलिस बल पहुँच कर तत्काल स्पर्धा का आयोजन बंद करवाया। वही पर स्पर्धा के आयोजक सलमान अब्दुल क्युम खान के खिलाफ भादंवि के कलम 188,269,सह कोव्हिड -19 उपाय योजना नियम 2020 के कलम 11, सह संसर्गजज्य रोग प्रतिबंधक कायदा 1857 के कलम 2,3,4 नुसार मामला दर्ज किया गया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेश म्हात्रे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट