पिछड़ा वर्ग समाज के श्रमिक संगठनों के साथ अन्याय करने वाले गाँव ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की माँग।

भिवंडी।। पिछड़े वर्ग के ठेकेदारों द्वारा जिले के अंर्तगत लिये गये सरकारी काम को गांव के दंबग लोगों द्वारा नहीं किये जाने के कारण उन ठेकेदारों को उपवास करने लिए बाध्य होना पड़ रहा है जिससे देखते हुए कामगार सहकारी संस्था मर्यादित के अध्यक्ष विष्णु पोपट सालुंखे ने राज्य के सहकार मंत्री हसन मुश्रीफ व उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लिखित निवेदन पत्र देकर न्याय की मांग किया है वही पर सालुंखे ने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो सरकार हमें आत्मदाह करने के लिए अनुमति दें। बतादें कि राज्य सरकार के ई-टेंडरिंग प्रणाली के नियमों के अनुसार ही ठेका दिया है इस क्षेत्र के अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे उन श्रमिक संगठनों की रक्षा करें जिन्हें ई-टेंडरिंग द्वारा काम मिला है और उनसे ही काम करवाया जायें। ठाणे जिला परिषद के सर्वशिक्षा अभियान अंर्तगत काम करवाने का अधिकार मुख्य कार्यकारी के क्षेत्र में आता है किन्तु भिवंडी तालुका में पिछड़े वर्ग के ठेकेदार संजय मजूर कामगार सहकारी संस्था मर्यादित या संस्था ने ठाणे जिला के भिवंडी, शहापुर,मुरबाड, कल्याण, अंबरनाथ में विभिन्न काम का ठेका लिया है. वही पर संस्था ने भिवंडी तालुका के पडघा गांव के नजदीक चिराडपाडा व शाहपुर तालुका के शेणवा गांव में दोनों जगहों पर काम देखने गये किन्तु शाखा अभियंता ने काम के जगह को नहीं दिखाया इसके विपरीत शाखा अभियंता ने गांव के गुंडे प्रवृत्ति के ठेकेदार का सहयोग कर उनसे ही काम करवा रहा है। तुमसे काम नहीं करवाया जायेगा। इस प्रकार की धमकी गांव के ठेकेदारों द्वारा दिया जा रहा है। जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाया गया है। उक्त काम का ठेका ई- टेंडरिंग द्वारा हमारी संस्था को मिला था किन्तु पंचायत समिति के शाखा अभियंता गांव के गुंडे ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। जिसका बिल भी तैयार कर जिला परिषद कार्यकारी अभियंता के समक्ष प्रस्तुत करने का आरोप अध्यक्ष विष्णू पोपट साळूंखे ने निवेदन पत्र में किया है। वही पर न्याय नहीं मिलने पर जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय के समझ आत्मदाह करने की चेतावनी भी दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट