सरस्वती शिशु मंदिर मे विद्या भारती के मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री का हुआ प्रवास

तलेन ।। नगर के सरस्वती  शिशु विद्या मंदिर  में विद्या भारती के मध्य भारत प्रान्त के संगठन मंत्री  निखिलेश  माहेश्वरी, व राजगढ़ विभाग के विभाग समंन्वयक  चन्द्र हंस जी पाठक का प्रवास हुआ। अतिथियों का परिचय प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा ने करवाया अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष श्री पीताम्बरदास जी सकवाया ने शाल व श्री फल से किया । प्रवास के दोरान प्रबंध समिति, आचार्य परिवार ,पूर्व आचार्यो को उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।संगठन मंत्री ने कहा कि नयी शिक्षा नीति देश को नयी दिशा प्रदान करेगी ।सरस्वती शिशु मंदिर मे पढ़ने वाले भैया बहिन संस्कार व राष्ट्र सेवा से ओतप्रोत होते है । सभी से आग्रह किया की समाज व प्रकृति की सेवा करे। समिति पदाधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन हेतु 1 लाख 15 हजार रुपये विद्यादान स्वरूप प्रदान किये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट