12 किलो गांजा ले जाते एक गिरफ्तार

लीमा चौहन,राजगढ  ।। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में जारी अभियान के तहत कड़े कदम उठाते हुए मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु जिले की पुलिस टीम द्वारा एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। 

अति. पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडौतिया व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री उमाशंकार मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 16/12/20 को मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति सफेद कुर्ता पजामा व काला स्वेटर पहने प्लास्टिक की कट्टी में मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने के लिए खजुरिया नदी पार कर आने वाला है। 

सूचना की तस्दीक हेतु प्राथमिक कार्रवाई कर रवाना होकर स्टाफ एवं पंचांन के साथ नदी के पास ग्राम खजुरिया घटा में छुप कर बैठ कर मुखबिर द्वारा बताए उक्त हुलिए के संदेही का इंतजार किया करीबन शाम 16: 15 बजे मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा परंतु वह व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया व आरोपी के कब्जे से 12 किलो गांजा जिसकी कीमत करीबन 1,50,000 /- रु है एवं एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना रजि. नं. MP42 MF1040 विधिवत जप्त किया गया है। 

उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम किया गया । उक्त आरोपी को  विशेष न्यायालय राजगढ़ में पेश किया गया है माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से गांजा तस्करी से संबंधित पूछताछ जारी है ।

उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती व उनकी टीम के पीएसआई अमित त्यागी, प्रआर.172 मानसिंह खराड़ी, आर.850 वीरेंद्र कुशवाह  , आर 889 राधा रमण मीणा , आर 976 शुभम पटवा , आर. 534 अभयराज रघुवंशी व सैनिक 159 भारत वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट