
ट्रक की चपेट में आने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत।
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 17, 2020
- 506 views
रिपोर्टर, राहुल कुमार मौर्य।
वाराणसी ।। सेवापुरी, राजातालाब अकेलेवा मोहन सा रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मां और बेटे की मौक मौत हो गई।
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनसराय रोड पर दवा लेने जा रहे हैं मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि मौत के बाद गुस्साए स्थानीय निवासियों ने रोड को किया चक्का वही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम को हटवाया मां और बेटे की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा दिखा जो पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर रास्ता खाली करवाया।
पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस द्वारा तथा स्थानीय निवासियों द्वारा पता चला कि मां और बेटे दवा लेने जा रहे थे, घायल पिता अभिषेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए ।
तथा उनकी पत्नी तथा बेटे की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। अभिषेक को तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भिजवाया गया जो तीनों रोहनिया के निवासी थे।
रिपोर्टर