अंतर्राज्जीय शराब तस्कर गिरफ्तार

बोलेरो वाहन एवं अवैध शराब सहित कुल 09 लाख 18 हजार का मसरुका  जप्त

माचलपुर ।। माचलपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान राजस्थान तरफ से एक सफेद कलर की बोलेेरो वाहन आरजे 33 यूए 1392 आते दिखी, बोलेरो वाहन का चालक पुलिस का देखकर वाहन को दूर खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगे जिसे संदेह होने पर घेराबंदी कर पकड़ा तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा पंचान समक्ष बोलेरो वाहन को चैक किया तो उसमें अवैध शराब भरी होना पाया गया। 

आरोपी का कृत्य अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कुल 319.680 लीटर व वाहन बोलेरो को जप्त किया गया, तथा आरोपी ऋषिराज राजपूत नि0 ग्राम माथनिया थाना रायपुर जिला झालाबाड राजस्थान को गिरफ्तार किया गया, थाना माचलपुर पर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही से अवैध शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में जिले पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एक बार फिर सफलता प्राप्‍त हुई । आम नागरिको ने पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति आभार प्रकट किया है।  

जप्तशुदा मसरूका -  

1- क्लासिक विस्की शराब 25 पेटी कुल 216 लीटर कीमती 84000 रूपये 

2- ग्लोबस नीबू स्पेशल देशी शराब 6 पेटी कुल 51.840 लीटर कीमती 14,400 रूपये

3- रायल XXX रम शराब  07 पेटी कुल 34.560 लीटर कीमती 13632 रूपये

4- ब्लैक जेगुआर रम 02 पेटी कुल 17.280 लीटर कीमती 6816 रूपये

5- एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक आरजे 33 यूए 1392 वाहन कीमती 8,00,000 रूपये

योग कुल अवैध शराब 319.68 लीटर कुल मसरूका  9,18,848 रूपये   

उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि0 रामकुमार रघुवंशी, सउनि बीएस खीचीं, सउनि राधेश्याम ठाकुर, प्रआर0 410 सुनील कुशवाह, प्रआर0 240 दिनेश महावर, आर0 804 रविकांत, आर0 330 नीरज, आर0 1034 दिलीप, सै0 298 माधोसिंह की सराहनीय भूमिका रही। कार्यवाही करने वाली माचलपुर थाने की टीम के उत्साहबर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट