ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करने वाली एक विधवा महिला की उसके घर में ही गला रेत कर हत्या किये जाने की घटना घटित हुई है.शहर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे तथा हत्या किये जाने के कारणों की तलाश शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनबत्ती स्थित हाफसन अली के एक इमारत के दूसरे मंजिल पर मृतक विधवा महिला लक्ष्मी बाई भुरला (38) अपने दो बच्चों के साथ रहती थी.उनका एक बेटा उनके साथ ही रहता था.शुक्रवार को हमेशा की तरह वह रात्रि पाली में काम पर गया था.मृतक महिला अकेली घर पर ही थी.रात में अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार से उसका गला रेतकर हत्या कर फरार हो गया.जब सुबह उसका लड़का काम पर से वापस आया.घर का दरवाजा अंदर से बंद था.घर में झांककर देखने पर उसको अपनी माॅं का रक्त से सनी लाश दिखाई पड़ी.जिससे उसकी हत्या किये जाने का खुलासा हुआ.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर शहर पुलिस व फॉरेंसिक लॅब के पथक पहुँच कर जांच शुरू किया है.शुरुआती जांच के अनुसार पहचान का व्यक्ति ही महिला की हत्या किया है क्योंकि मृतक महिला में घर में किसी समान की चोरी नहीं हुआ है.वही पर शहर पुलिस ने हत्या के अन्य कारणों की तलाश शुरू किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट