
वन टाइम इन्वेस्टमेंट, लाईफ टाईम गेन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2020
- 966 views
भिवंडी ।। देश सहित राज्यों में प्रिंट तथा सोशल मीडिया के बूम का रौब जमाने वाले ब्लैकमेलर पत्रकारों को आंतक छाया हुआ है.अगर इनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकारिता का स्तर गिरने से नहीं बचाया जा सकता है.तमाम शहरों में पिछले कुछ समय से प्रिंट तथा सोशल मीडिया के ब्लैकमेलर पत्रकारों की भरमार हो गई है.ऐसे - ऐसे पत्रकार अथवा संपादक है जो पूरी तरह से शिक्षा विहीन है.यही नहीं इनका अखबार भी साल में सिर्फ दीपावली अथवा ईद पर ही छपता है और सोशल मीडिया पर न्युज जैसा फर्जी विडियो बनाकर वायरल करके संपादक बने रहते है.इनकी स्थिति वन टाइम इन्वेस्टमेंट, लाईफ टाईम गेन वाली है.अर्थात जिनका पेपर पहले तो निकलता नहीं अगर निकलता भी है तो एक या फिर दो अंक वह भी साल भर में एक अथवा दो बार। ऐसे पत्रकार सुबह ही सूट टाई पहनकर घरों से निकल जाते है दिनभर शहर दर शहर भ्रमण कर सिर्फ वसूली करना ही लक्ष्य व कर्तव्य समझते है।
रिपोर्टर