
निलेश आलसी को किया गया कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2020
- 425 views
भिवंडी।। कोरोना संक्रमण के दौरान अपना एवं अपने परिवार के जान की परवाह किए बिना शहर के नागरिकों के लिए अपनी सेवा देने वाले समाजसेवक निलेश आलसी को भिवंडी शहर शिवसेना शाखा द्वारा कोरोना योद्धा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। निलेश आलसी को यह कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र अजय नगर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित शिवसेना के मध्यवर्ती कार्यालय में पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे,शहर प्रमुख सुभाष माने,उप प्रमुख गणेश मोरे,वैशालीताई मेस्त्री,शरद पांडव,डॉ.राजू शिंदे,मनोज शिंग्रे आदि की उपस्थिति में दिया गया है। उक्त अवसर पर भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर समाजसेवक निलेश आलसी ने भिवंडी शहर शिवसेना शाखा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
रिपोर्टर