पडघा में गैरकानूनी रूप से रखे खैर की लकड़ी भंडार पर वन विभाग का छापा.59 खैर की लकड़ी जब्त।

भिवंडी।। तालुका के पडघा परिसर स्थित एक गांव के पाडा में जंगलों से अवैध रूप से काटी गयी खैर की लकड़ी का भण्डार वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर बरामद किया है.जिसके कारण जंगलों से चंदन व खैर लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पडघा पाच्छापुर के रस्ते पर स्थित राहुर - सावरोली पाडा के एक मकान के पास बड़े स्तर पर खैर की लकड़ी छिपाकर रखा गया है.इस प्रकार की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को प्राप्त हुई थी.इस जानकारी के बाद पडघा परिक्षेत्र के वन अधिकारी संजय धारवणे, वनपाल डी.बी माली,ए.एस. काटेस्कर,वनरक्षक बी.एन.आंबुलगेकर,एस.एन.चिपळूणकर, एस.शेलार, प्रमोद सुतार,विष्णु अस्वले,अजय राठोड, संदीप पाटिल, शरद माढा, वनमजूर भगवान सवर, कार्यालयीन कर्मचारी महेंद्र भेरे चालक विकास उमतोल आदि कर्मचारियों की एक टीम ने सोमवार सुबह ही छापामार कर 59 खैर की लकड़ी बरामद कर लिया है.जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.वन विभाग के अधिकारी आगे की जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट