बदमाशों ने लूटी प्रधान से 28000 नगदी व सोने की चेन।

सेवापुरी से राहुल कुमार मौर्या की रिपोर्ट।

 वाराणसी ।। सेवापुरी, सोनबरसा ग्राम सभा क्षेत्र में 4 बदमाशों ने सोनबरसा ग्राम पंचायत के प्रधान बाल्मीकि पटेल से बदमाशों ने  बाल्मीकि पटेल की बाइक रुकवा कर उनसे मारपीट करने के बाद बदमाशों ने 28000 नगद और सोने के चेन तमाम कई सामान बदमाशों ने लेकर फरार हो गए।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदर्श सेवापुरी क्षेत्र सोनबरसा

ग्राम प्रधान बाल्मीकि पटेल भिखारीपुर से बिजली बिल जमा कर  घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक से सोनबरसा रेलवे फाटक पर उनसे चार बदमाशों से नोकझोंक हुई और बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करने के बाद पैसा समेत चेन भी लूट ले गए यह घटना गुरुवार दोपहर 2:00 बजे कि है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट