होटल व्यवसायी श्रीचंद यादव के माता का निधन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2020
- 1029 views
भिवंडी।। उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व होटल व्यवसायी श्रीचंद यादव की माता केवला देवी यादव का लंबी बीमारी के कारण उनके पैतृक गाँव प्रतापगढ़ के महरूपुर (कुंडा ) में निधन हो गया.बतादें कि उनकी माता केवला देवी सहदेव यादव काफी दिनों से बीमार चल रहीं थी. जिनका उपचार इलाहाबाद में हो रहा था.वह अपने पीछे पति के साथ चार बेटों दो बेटियों के साथ 11 पोते 6 पोतियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है.उनके परिवार पर आयी इस दुःख की घड़ी में उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव ने कहा कि संघ उनके दुःख में साथ है।
रिपोर्टर