शांतिनगर पुलिस ने किया पांच गुनाह का खुलासा 05 आरोपी गिरफ्तार, 06 लाख रुपए का मुद्देमाल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2020
- 434 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत मोबाइल चोरी, घरफोड़ी, चेन छिनैती, मोटरसाइकिल चोरी, गांजा तस्करी जैसे अनेक वारदात को अंजाम देने वाले 05 लोगों को गिरफ्तार कर पांच गुनाह का खुलासा किया है वही पर उनके पास से लगभग 06 लाख रुपये के मुद्देमाल भी जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकबर उर्फ जग्गू जाफरी (21),अतिक अहमद अन्सारी (22), मोहम्मद नदीम कुरेशी (20), कमाल अहमद अन्सारी (24),मोहम्मद अफजल वारसी (24) के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में अनेक गुनाह दाखल है। जिसे शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 12 मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सोने की चैन, मोबाइल फोन, एक किलो 700 ग्राम गांजा, तलवार आदि कुल 06 लाख 07 हजार 550 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया है. इसके साथ गिरफ्तार आरोपी और कौन से गुनाह में शामिल है इसकी जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने दी है।
रिपोर्टर