
फातमा नगर के झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग 10 परिवार पूरी तरह से बेघर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 26, 2020
- 593 views
भिवंडी।। भिवंडी में लगातार आग लगने की घटना घटित हो रही है। इसी क्रम में फातमा नगर स्थित झोपड़पट्टी में आग लग गयी.जिसमें लगभग 10 परिवार पूरी तरह से बेघर हुए है.वही पर घटना स्थल से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने लगभग 50 से 60 लोगों को आग से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है.आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
बतादें कि भिवंडी शहर का फातमा नगर परिसर पूरी तरह से झोपड़पट्टी है.इन झोपड़ियों का निर्माण भी लोहे के पतरे व लकड़ी से किया गया है.शुक्रवार रात खाना खाकर लोग सो रहे थे.मध्यरात्रि के दौरान एक बंद झोपड़ी में आग लगी.धीरे धीरे आग अन्य झोपड़ियों को अपने चपेट में लिया.स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी.घटना स्थल पर अग्निशमन विभाग के दो गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया.वही पर आग में फंसे 50-60 लोगों को बाहर निकाला गया.इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है किन्तु लगभग 10 परिवार के जीवनावश्यक सामग्री पूरी तरह से जलकर राख हो गये है।
रिपोर्टर