जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा ; 10 जुआरी गिरफ्तार, 99 हजार रुपया पुलिस ने किया जब्त।


भिवंडी शहर ।। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए त्योहार पहले भिवंडी पुलिस उपायुक्त  परिमंडल- 2 क्षेत्र अंतर्गत कणेरी स्थित तिरुपति अस्पताल के सामने जुए के अड्डे पर भिवंडी शहर पुलिस ने रविवार को सुबह छापा मारकर 10 जुवारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी से जहां जुआ का अड्डा चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस द्वारा जुआ अड्डा मालिक की गिरफ्तारी न करने को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। 


  प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि, कणेरी में जुआ का अड्डा चल रहा है। सूचना मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शरद वरकडे ने पुलिस दल के साथ छापा मारकर जुआ खेलने वाले जुआरी नितिन भास्कर बागल 34, अब्दुल मजीद अब्दुल मतलिके चौधरी 28, अनवर खुर्शीद मोमिन 49, फरीद अहमद इमामुद्दीन अंसारी 27, सलमान महमूद खान 27, अबरार उर्फ पापा निसार शेख 33, प्रतीक बाजीराव भोसले 25, सुकेश सुधाकर शेट्टी 32, सागर शशिकांत भोसले 28, शमशेर रशीद खान 26 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त जुवारियों ने तीन पत्ता का जुआ खेलकर कानून का उल्लंघन किया है। भिवंडी शहर पुलिस ने जुआरियों के पास से 99 हजार 230 रुपया नगद और जुआ खेलने का सामान जब्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट