
होटल-ढाबे बने मयखाने, खुलेआम बेची जा रही है शराब
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 27, 2020
- 719 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर के मुख्य मार्गो पर स्थित होटल व ढाबो पर खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है.यही नहीं अब किराना व्यवसायी भी राशन के साथ - साथ देशी व अग्रेजी शराब बेच रहे है,तो कई जगह होटल व ढाबों को ही अवैध ठेके खोल दिए गए है.जहाँ पर पियक्कड़ बैठकर शराब पी सकते है.मुंबई नासिक महामार्ग, माणकोणी से चिंचोटी रोड़, थाने से भिवंडी रोड़, भिवंडी से वाडा रोड़, भिवंडी से परोल रोड़, भिवंडी से कल्याण रोड़ सहित अन्य छोटे -बड़े सड़क मार्गो पर स्थित ढाबो पर अवैध रूप से चौबीस घंटे शराब पीने की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसकी जानकारी आबकारी थाने के कांस्टेबल,थानेदार व आबकारी निरीक्षक और अधिकारी को होने के बावजूद अनजान बने रहते है.इसके चलते अब लोग अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाने लगे है. ढाबा मालिकों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है.फिर भी प्रशासनिक अफसरों ने मौन साध रखा हुआ है। प्रतिबंध के बावजूद हाइवे किनारे पर स्थित ढाबो पर शराब बिक्री की जा रही है.जिसके जरिये लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.शहर तथा ग्रामीण में लगभग तीन हजार से ज्यादा होटल, ढाबों पर भी खुलेआम शराब की बिक्री कि जा रही है.फिर भी जिम्मेदार पुलिस व आबकारी महकमे के जवान और अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।
रिपोर्टर