पत्रकारों के सवाल पर AIMIM बिलबिलाई पत्रकारों ने किया पत्रकार परिषद का बहिष्कार

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व उनका मार्गदर्शन करने के लिए सभाऐ कर रहे है.इसी क्रम में आज अशोका होटल में आँल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद- उल-मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष अब्दुल गफ्फार कादरी के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के  सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जिसमें भिवंडी के पत्रकारो को भी आमंत्रित किया गया.शहर के पत्रकारों द्वारा पार्टी के कार्यशैली पर तीखे सवाल पूछने पर MIM के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिये.जिसके कारण पत्रकारों ने AIMIM के पत्रकार परिषद का बहिष्कार कर बाहर निकल गये। 

 पत्रकरों ने भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुडडू के तीन महिने से विभिन्न धाराओं के तहत जेल में बंद होने तथा पार्टी के विकास के बारे में तीखे सवाल कार्याध्यक्ष कादरी से पूछा। उन्होंने ने कहा कि आगामी चुनाव में भिवंडी मनपा पर MIM का परचम लहराएगा। इसके लिए बूथ स्तर पर काम करने के लिए जरुरत है.शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू राजनीतिक षड़यंत्र के कारण अभी जेल में है.उनका शहर अध्यक्ष पद बरकरार रखकर प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा.जो वार्ड वार्ड में पदाधिकारी नियुक्ति करने के साथ साथ खालिद गुडडू को जेल से रिहा करवाने में हर कदम पार्टी के साथ खड़ा रहेगा.इसी बीच कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से शहर के मुद्दे पर बात करने के लिए कहा जिसके कारण हंगामा हो गया. बतादें पत्रकरों के लिए बैठने की व्यवस्था भी नहीं थी.आधे पत्रकार पहले से ही नीचे या बाहर खड़े थे। जिससे देखते हुए पत्रकारों ने पत्रकार परिषद का बहिष्कार कर बाहर निकल गयें। वही पर इस कार्यक्रम में भारी भीड़ होने के कारण कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट