महिला जागृत सेवा संंस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ।


भिवंडी शहर ।। महिला जागृत सेवा संस्था द्वारा अध्यक्ष रमा अंकम के नेतृत्व में आज दिनांक २.०९.१८ रविवार को संस्था कार्यालय गायत्रीनगर, पद्मानगर  स्थित , स्थानिकों  के लिए नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया था। नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का १५० लोगों ने लाभ लिए है।इस नि: शुल्क चिकित्सा जांच में रक्त जांच व निशुल्क औषधि मरीजों को डॉक्टर द्वारा जांच कर के दिया गया है। रूद्र अस्पताल भिवंडी के डॉ. संध्या सतीश रूद्र, हिन्द लैब ठाणे के रय्यान अंसारी व टीम, अनुलोम, भिवंडी के जनसेवक महदेव टिफंवार, ने अपनी सेवा दी है. महिला जागृत सेवा संस्था अध्यक्ष रमा कम ने बताते हुये कहा है कि ... महिलाओं को घर पर बहुत सारा काम करना पड़ता है. काम करते करते कमजोरी का सामना करना पड़ता है. और महिलाएं किसी को नहीं बता पाती है.. महिलाएं स्वस्त से सशक्त रहें इसी दृष्टि से इस नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस नि: शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में १५० से अधिक  महिलाओं ने लाभ उठाया है।उक्त कार्यक्रम में तेलुगु समाज शिक्षण संस्था महासचिव भूमेश कल्याड़ापु, सीपीआई भिवंडी अध्यक्ष विजय कांबले, मुख्यद्यापक  कट्टा ब्रह्मय्या, महेंद्र तिवारी, अनिल गुप्ता, ज्ञानेश्वर चिंतेवार, शेखर एप्पलापल्ली  आदि मान्यवर उपस्तिथ थे. आये हुये सभी मान्यवरों का संस्था के अध्यक्ष रमा अंकम ने सत्कार किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट