हुक्का पार्लर पर अपराध शाखा पुलिस ने 25 चिलमबाज युवक को किया गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी अपराध शाखा के पथक ने भिवंडी के खाडीपार परिसर में संचालित जॉय हुक्का पार्लर पर शुक्रवार की रात के समय छापा मार कार्रवाई करके 25  युवकों को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि भिवंडी शहर में बडे पैमाने पर हुक्का पार्लर संचालित हैं इस प्रकार की शिकायत स्थानिकों द्वारा किया गया था जिस कारण खाडीपार क्षेत्र के कॅफे नाम का जॉय हुक्का संचालित है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी अपराध शाखा के पथक को मिलते ही बीती रात के समय हुक्का पार्लर पर छापा मार कार्रवाई की । उक्त छापा मार कार्रवाई में 25  युवक जो हुक्का के नशे में धुत पाए गए । उक्त प्रकरण में निजमपुरा पुलिस स्टेशन ने उन्हें हिरासत में लेकर इनके विरुद्ध फैजदारी कार्रवाई की गई है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट