मोटरसाइकिल की चोरी।

भिवंडी शहर के अंसार नगर क्षेत्र में मर्चंड सायजिंग के सामने अपार्टमेंट स्थित पार्किंग की हुई  मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार होने की घटना घटना प्रकाश में आई है । उक्त मोटरसाइकिल चोरी प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हसन अमीर गफार खान (२७ निवासी .अंसारनगर) ने अपनी ४ हजार रुपये कीमत की बजाज पल्सर कंपनी की मोटरसाइकिल क्र.एम.एच.२७ बी.एल ४९३५ को  अपार्टमेंट के नीचे खडी  किया था, उक्त सभी मोटरसाइकिल  अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट