
लायंस क्लब इंनटरनेशनल 3231A2 ने किया एक अद्भुत कार्य
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Dec 28, 2020
- 561 views
मुंबई ।। 27 दिसंबर 2020 को घाटकोपर पूर्व मे झवेरबेन पोपटलाल सभागृह मे लायंस क्लब इंनटरनेशनल 3231A2 ने एक नया तथा अद्भुत कार्य किया। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3231A2 ने अपने सभी भूतपूर्व प्रेसिडेंट को सम्मानित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी समाननिय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर राकेश चौमल ने आये हुये सभी पूर्व प्रेसिडेंट को सम्मानित किया।
चेयरमैन लायन अनिल गोराडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार झवेरबेन पोपटलाल सभागृह मे 140 लायन उपस्थित थे। इस प्रोग्राम का मकसद था कि सभी भूतपूर्व प्रेसिडेंट को एक समय एक स्थान पर एकत्रित करना। तथा उनके द्वारा किये कार्यों के साथ उनका अनुभव सभी लायन के बीच शेयर किया जाए। इस प्रकार के प्रोग्राम से नये और पूराने लायन के बीच मे तालमेल बढेगा।
चेयरमैन लायन अनिल गोराडिया ने कहा कि आज से हमने लायंस क्लब इंनटरनेशनल मे नया जोश भरने का प्रयत्न किया। जिससे अधिक से अधिक समाज सेवा किया जाए।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश चौमल ने इस कार्यक्रम को हर साल आगे बढने का आशवासन दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लायन अनिल गोराडिया को लायंस क्लब इंटरनेशनल के तरफ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। तथा उपस्थित सभी प्रेसिडेंट और आये हुये सभी लायन का आभार ब्यक्त किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश चौमल ने।
रिपोर्टर