भिवंडी में बिजली करंट लगने से 09 मजदूर जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 28, 2020
- 497 views
भिवंडी।। पडघा के पास स्थित वाशेरा गांव के एक गोदाम में काम करते समय 09 मजदूर बिजली के करंट के चपेट में आने से गंभीर जख्मी होने की घटना घटित हुई है. इस घटना में जख्मी मजदूरों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घायल सभी मजदूर स्थानीय आदिवासी पाडा के निवासी है ।
बतादें कि वाशेरा गांव स्थित एक गोदाम में यह घटना शनिवार सुबह घटित हुई है.किन्तु आश्चर्य की बात है कि रविवार देर रात पडघा पुलिस ने इस घटना को रजिस्टर नहीं किया है.जिसके कारण घायलों के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन में निवेदन पत्र देकर किया है. लगभग 40 घंटे बाद भी इस घटना को पडघा पुलिस ने रजिस्टर नहीं किया है।
जख्मी मजदूरों के परिजनों ने बताया कि वसंत चिबडे,अनंत भोरे, हितेश भोरे, सुनील भोरे, विशाल रानडा, दिनेश वाघ निवासी दाभाड, अनंत दिवे ,विशाल भोईर व अजय निखंडे पास में स्थित एक गोदाम में काम कर रहे थे.शनिवार सुबह काम करते समय उच्च दाब के करंट के चपेट में आने के कारण सर्व जख्मी हुए है.स्थानीय निवासी अशोक सापटे ने बताया कि करेट का प्रवाह इतना तेज था कि मजदूरों को बिजली ने इतना तेज झटका दिया जिसमें कई मजदूर गंंभीर रुप से जख्मी हुए है.वही पर पुलिस ने इस घटना को रजिस्टर करने के लिए आना कानी कर रही है।
पडघा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी कोकाटे ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना पर पंचनामा तथा कार्रवाई करने लिए पुलिस टीम को भेजा गया है जल्द ही दोषियो पर कार्रवाई की जायेगा।
रिपोर्टर