
भिवंडी में लापता युवक के तलाश के लिए स्थानिकों ने किया पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2020
- 518 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के घुंघट नगर परिसर से कृष्णा उर्फ टोनी नामक युवक पांच दिनों से लापता है.जिसकी शिकायत भी परिजनों ने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है.परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर तलाश नही करने का आरोप लगाते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया तथा एक घंटे तक भिवंडी - वाडा मार्ग को भी जाम रखा.जिसके कारण शहर में ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो गयी।
बतादें कि लापता युवक के परिजनों का मानना है कि कृष्णा उर्फ टोनी को एक फोनकाल आया था. जिसके कारण वह घर से 20 हजार रुपये लेकर पांच दिन पूर्व निकला था किन्तु अभी तक घर वापस नहीं आया है।
इस घेराव के कारण भिवंडी - वाडा मार्ग एक घंटे तक पूरी तरह जाम रहा.वही पर स्थानिकों के पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा विधायक महेश चौगुले , भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान सहित शीर्ष अधिकारियों के चर्चा के बाद स्थानिक निवासियों को समझाबुझा कर घर वापस किया.लापता युवक की तलाश पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर