सोने की बाली लूट कर ले जाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

खिलचीपुर ।। जिले में अपराधियों पर नियंत्रण रखने तत्परता से कार्यवाही जारी है जिसके चलते थाना खिलचीपुर की पुलिस टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 

जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में खिलचीपुर थाना प्रभारी श्री मुकेश गौड़ एवं उनकी टीम ने तत्परता दिखा कर पिछले दिनों खिलचीपुर क्षेत्र से सोने की बाली लूटकर ले जाने वाले लुटेरों को गिरफ्त में लिया है। 

दिनांक 25 दिसंबर 2020 को फरियादी बीरम सिंह द्वारा थाना खिलचीपुर में उपस्थित आकर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके साथ शराब पिलाकर सोने की बाली लूट ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी। उसने बताया कि में गांव जा रहा था तो सोमवारीया खिलचीपुर में शराब कलारी के सामने दो व्यक्ति मिले जो मुझसे बोले कि चल शराब पीते हैं और मुझे शराब पिलाने के बहाने मॉडल स्कूल के पास सोमवारीया खिलचीपुर ले गए वहां पर दोनों ने मुझे जमीन पर पटक कर मेरे कानों में पहनी सोने की बाली छीन ली । 

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 527/2020 धारा 394 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर सुश्री रेड्डी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर टीम को काम पर लगाया गया। टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए 5 दिवस के भीतर ही आरोपी राधा किशन तवर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ₹30 हजार कीमती सोने की बाली को बरामद किया जाकर मां ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खिलचीपुर उप निरीक्षक मुकेश गौड़, उप निरीक्षक शिवदयाल लोधी, प्रधान आरक्षक 518 सोमनाथ, आरक्षक 742 सोनू सिंह एवं आरक्षक 268 मोइन अंसारी की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट