
भिवंडी से लापता युवक का शव बरामद हत्या का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2021
- 1221 views
भिवंडी।। 25 दिसम्बर से लापता घुंघट नगर निवासी कृष्णा केशरवानी का शव आज भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत स्थित चंविद्रा परिसर के एक निर्जन स्थान से प्राप्त हुआ है.किन्तु शव की दशा देखकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
बतादें कि कृष्णा केशरवाणी उर्फ टोनी भंगार खरीदने के लिए 20 हजार रुपये लेकर अपने दो चाकिया वाहन से शुक्रवार शाम घर से निकला था.किन्तु देर रात घर वापस नहीं आने के कारण उसके परिजन चिरपरिचित स्थानों पर उसकी तलाश करना शुरू किया.काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला.परिजन ने शहर पुलिस स्टेशन में कृष्णा उर्फ टोनी घर से लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दिया.वही पर परिजनों द्वारा तलाश जारी था.इसी दौरान भिवंडी तालुका स्थित चिंबीपाडा परिसर के एक निर्जन स्थान से उसकी दो चाकिया वाहन लावारिस हालात में बरामद हुई.परिजनों की चिंता सताने लगी कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है.जिसके कारण घुंघट नगर के सैकड़ों महिला - पुरुषों ने लापता युवक के तलाश करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव करते हुए भिवंडी वाडा रोड़ जाम कर दिया था.स्थानीय विधायक महेश चौगुले तथा भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान के आश्वासन के बाद स्थानिकों ने रास्ता रोकों आंदोलन समाप्त किया था।
इस दरम्यान भिवंडी शहर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भंगार व्यवसायी सोहेल खान को पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया.इस पूछताछ के दौरान कृष्णा उर्फ टोनी की हत्या करने की बात कबूल कर लिया. पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहेल खान के पास से कृष्णा उर्फ टोनी चोरी के भंगार खरीदने गया था.किन्तु व्यवहार नहीं होने पर सोहेल खान को शंका हुआ कि पुलिस को खबर देने पर उसको काफी नुकसान हो सकता है.इसी शंका के आधार पर खान ने चंविद्रा के एक निर्जन स्थान पर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया.शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उक्त स्थान पर जाकर शव की तलाश करना शुरू किया.एक निर्जन स्थान से कृष्णा उर्फ टोनी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन करने के लिए मुंबई अस्पताल भेज दिया है.वही पर सोहेल खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में हाजिर करने की प्रकिया शुरू की है।
रिपोर्टर