भिवंडी में मल-निस्सारण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर कर एक बच्ची की मौत.एक जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में मनपा प्रशासन द्वारा भुयारी गटर योजना प्रकल्प के अंर्तगत सड़कों की खुदाई कर पाईप लाईन डालने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है.वही पर कई क्षेत्रों में इसके लिए भूमिगत टंकी के लिए गड्ढे खोदे गये है.इस प्रकल्प का ठेका प्रशासन ने ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दे रखा है।

इसी प्रकल्प पर शहर के चौहान कॉलोनी, कोंडाजी वाडी में भूमिगत टंकी का निर्माण हेतु लगभग तीस फुट गड्ढा खोदा गया है.कोरोना संकटकाल के दरमियान टंकी का निर्माण कार्य पूरी से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण खोदे गये गड्ढे में पानी भरा रहता है। 

 बतादें कि इस प्रकल्प के पास ही घनी झोपड़पट्टी बस्ती है.आज शुक्रवार दोपहर बाद झोपड़पट्टी में रहने वाली गौसिया आरिफ शेख (03) और रेहान इमरान शेख (05) उक्त स्थान के पास खेल रहे थे.खेलते खेलते दोनो अबोध बच्चें उस गड्ढे में गिर पड़े और पानी में डूबने लगे.नजदीक इमारत में मंजूरी का काम रहे एक व्यक्ति ने आनन -फानन में डूब रहे दोनों बच्चों को बचाने के प्रयास किया.देखते- देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी.कई स्थानिकों ने पानी भरे गड्ढे में कूदकर पूरी तरह डूब चुके दोनो अबोध बच्चों को पानी से बाहर निकालकर पास में स्थित स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां पर डाॅक्टरों ने गौसिया आरिफ शेख तीन वर्षीय अबोध बच्ची की मृत्यु घोषित कर दिया.वही पर रेहान इमरान शेख को डाॅक्टरों ने बचा लिया है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है इस घटना से आक्रोशित नागरिकों को शांत करने के लिए शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत घटना स्थल व आईजीएम अस्पताल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.स्थानीय निवासियों ने मांग किया है कि ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज होना चाहिए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट