नववर्ष के मुहूर्त पर बालासाहेब ठाकरे फ्लाई ओवर का नामकरण

भिवंडी।। भिवंडी शहर से कल्याण -ठाणे - मुंबई जाने के लिए कल्याण रोड़ पर फ्लाई ओवर का निर्माण MMRDA द्वारा किया गया.हालांकि यह फ्लाई ओवर निर्माण से उद्घाटन तक हमेशा विवादों में रहा है। शहर के मध्य से दूसरे छोर तक कुल लगभग तीन किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर को मनपा प्रशासन ने अपने महासभा में हिंदुहृदयसम्राट स्वं.बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखने के लिए प्रस्ताव पास किया था.आज भिवंडी मनपा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने नव वर्ष के मुहूर्त पर इस फ्लाई ओवर का नामकरण हिंदुहृदयसम्राट स्वं. बालासाहेब ठाकरे के नाम पर कर दिया है.इस अवसर पर साई बाबा मंदिर के पास एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमहापौर इमरान खान, सभागृह नेता श्याम अग्रवाल, गटनेता विलास पाटिल, शिवसेना गट नेता संजय म्हात्रे, नगरसेवक मदन बुवा नाईक,मनोज काटेकर, बालाराम चौधरी,,साखरताई बगाडे ,शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने ,उपायुक्त मुख्यालय डॉ.दीपक सावंत सहित मनपा के मुख्य अधिकारी सहित भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने कहा कि स्वं बाला साहेब ठाकरे राज्य सहित अन्य देश में हिन्दू ह्रदय सम्राट के नाम से पहचाने जाते थे.उनका भिवंडी से विशेष लगाव था.महानगर पालिका प्रशासन ने उनके स्मृति में इस फ्लाई ओवर का नामकरण किया है। इस प्रकार की भावना व्यक्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट