
भिवंडी में प्रकाशित हिंदी अखबार खबर-दर-खबर के नूतनीकृत कार्यालय का उद्धाटन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2021
- 580 views
भिवंडी।। कैलेंडर नव वर्ष के मौके पर शुक्रवार को देर शाम प्रसिद्ध उद्योगपति हाजी यार मोहम्मद खान और रईस अंसारी द्वारा स्थानीय हिंदी साप्ताहिक ख़बर-दर-ख़बर के नूतनीकृत प्रधान कार्यालय का उद्घाटन सहित संपादक मुनीर अहमद मोमिन का 63 वां जन्म दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, सभी राजनीतिक दलों के राजनेता, जनप्रतिनिधि, नगरसेवक, सामाजिक संगठनों के प्रमुखों और कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकारों सहित शहर के हर समाज, वर्ग और समुदाय के सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि हिंदी पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान और बुलंद मुकाम रखने वाले तेज़-तर्रार व होनहार पत्रकार "खबर-दर-खबर डॉट कॉम" के प्रबंध निदेशक और प्रधान संपादक मुनीर अहमद मोमिन के जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने 'खबर-दर-खबर' कार्यालय पहुंच कर उन्हें उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ जन्म दिन की शुभकामाएं दीं।उक्त अवसर पर पूर्व विधायक एड रशीद ताहिर मोमिन, पूर्व महापौर जावेद दलवी, स्थाई समिति के सभापति हलीम अंसारी, नगरसेवक अरुण राउत, सिराज ताहिर मोमिन, श्याम पाटिल, राकंपा के प्रदेश पदाधिकारी एडवोकेट यासीन मोमिन, राकांपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष एड साजिद मोमिन, केके एसोसिएट के दुर्राज कामनकर, रईस कालेज के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी, अजीज जनाब,ह्यूमेन एड फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर नवीद बेताब,राकांपा वाहतूक संघटना के जिलाध्यक्ष खालिद इरफान खान , महबूबुर्रहमान अंसारी, कांग्रेसी नेता केएम सोहेल खान,अंसारी एकता फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव तथा पत्रकार एकता फाउंडेशन के भिवंडी जिलाध्यक्ष अंसारी फहीम , परवेज खान (पीके), प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद गुप्ता, जयेन्द्र सावला और राजू श्रीवास्तव, इमाम अंसारी, फारूक पठाण और सिकंदर नदाफ,अब्दुल हसीब जामयी, सोहेल अंसारी, आदि सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया कि सरकारी नीतियों को जनता के समक्ष रखने एवं समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में ख़बर दर ख़बर साप्ताहिक अखबार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रिपोर्टर