भिवंडी ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर किया कार्रवाई।

भिवंडी।। नव वर्ष के संध्या पर नये साल के स्वागत के लिए बहुसंख्य लोग शराब का सेवन कर जश्न मनाते है.परन्तु शराब पीकर वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है.जिसे देखते हुए भिवंडी ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसम्बर की रात में भिवंडी यातायात पुलिस सहायक आयुक्त कार्यालय अंतर्गत कल्याण नाका,नारपोली व कोनगांव उक्त तीनों यातायात शाखा में  कार्यरत पुलिस कर्मियों ने जगह जगह नाकाबंदी कर वाहन चालको की जांच करते हुए लगभग 325 शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की है।  गौरतलब है कि 31 दिसंबर को कोनगांव यातायात शाखा के अशोक थोरात व सहकारियों ने   90 वाहन चालकों पर व कल्याण नाका शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मायने तथा सहकारियों ने 73  वाहन चालकों पर तथा नारपोली यातायात शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणजी घेटें व सहकारियों ने 172 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है । विशेष रूप से ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक कार्रवाई  नारपोली यातायात  शाखा ने किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट