
भिवंडी में शिवसेना शाखा प्रमुख पर गोलीबारी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2021
- 905 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका में ग्रामपंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है.15 जनवरी को चुनाव संपन्न होगा.वही पर चुनाव के नतीजे 18 जनवरी को आने वाले है.इसके विपरीत ग्राम पंचायत के उम्मीदवारों में रस्साकसी भी शुरू हो चुकी है।
काल्हेर ग्राम पंचायत के शिवसेना शाखा प्रमुख व काल्हेर ग्राम पंचायत के सदस्य के रुप में उम्मीदवारी कर रहे दीपक म्हात्रे पर उनके घर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने तीन राउंड फायरिंग करते हुए जान से मार देने की घटना शनिवार देर रात घटित हुई है. इस फायरिंग में दीपक म्हात्रे व उनकी पत्नी बाल बाल बच गयी है.गोलीबारी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर नारपोली पुलिस पहुँच कर कार्रवाई शुरू की है.शुरुआती जानकारी के अनुसार दीपक म्हात्रे व उनकी पत्नी ठाणे काम से गये थे. देर रात घर वापस आने पर घर के पास घात लगाकर मोटरसाइकिल सवारों ने तीन राउंड फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया. जिसमें म्हात्रे व उनकी पत्नी बार बार बच गयी है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर