
गार्ड का शव फांसी के फंदे से लटका मिला
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 04, 2021
- 546 views
रिपोर्टर धीरेंद्र कुमार सिंह जालौन
जालौन ।। महोबा जनपद की गल्ला मंडी के समीप भारती इंफृाटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गार्ड का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला l गार्ड के पद पर तैनात संतोष सिंह पुत्र श्री भूप सिंह ग्राम- दमरस, जिला- जौनपुर का निवासी बताया जाता है l जो कई वर्षों से कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत था l रविवार को प्रातः लगभग 7:00 बजे संतोष सिंह का कमरा खोला तो संतोष का शव फांसी के फंदे से लटकता दिखाई दिया l तस्वीर को देखकर प्रतीत होता है गार्ड का पद जमीन से लगा हुआ और फांसी का फंदा इस ढंग से दिखा जा रहा है जिससे ऐसा महसूस हो रहा है कि गार्ड का (मर्डर) हत्या करने के बाद उसे साजिश के तहत फांसी पर लटकाया गया l हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन का कार्य कर रही है l
रिपोर्टर