
ग्राम पंचायत चुनाव के 107 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र लिया वापस, तीन ग्राम पंचायतों के उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 04, 2021
- 462 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के 56 ग्राम पंचायतों में चुनाव का बिगुल बज चुका है.तथा आज नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख थी.जिसमें कुल लगभग 107 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.वही पर तालुका के तीन ग्राम पंचायतें वल,निवली तथा आलिंगर में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है.अब 53 ग्राम पंचायतों में चुनाव की रणभेरी बजना तय हो चुका है.इसके साथ ही 12 ग्राम पंचायतों में 19 सदस्य उम्मीदवार भी बिनर्विरोध निर्वाचित हुए है जिसमें केवणी ग्राम पंचायत 01 सदस्य,सुरई सारंग ग्राम पंचायत 01 सदस्य ,मानकोली 02,वारेट 02, वडपे 01,भादाणे 02 ,सरवली 02 ,गुंदवली 01 ,पुंडास 01 ,राहुर 01,चिंचवली खांडपे 01,दापोडे 03 का समावेश है.इसके अलावा अभी भी 10 ग्राम पंचायतों की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जिनका काम शुरू है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी तहसील अधिक पाटिल ने दी है। बतादें कि 15 जनवरी को ग्राम पंचायतों में सदस्यों के लिए चुनाव होगा। इसके साथ ही मतगणना 18 जनवरी को होगा।
रिपोर्टर