कनेरी गांव के पास हाइवे पर पलटी ट्रक

सेवापुरी से राहुल मौर्या की रिपोर्ट

वाराणसी ।। सेवापुरी कनेरी गांव के पास खड़ी टैंकर के पीछे से आलू लदी ट्रक टकराकर पलट गई चालक समेत खलासी घायल हो गए ।

वाराणसी सेवापुरी, मोहनसराय चौराहे के पास हाईवे पर कनेरी गांव के सामने खड़ी टैंकर से आलू लदी ट्रक जाकर टकराई टकराने के बाद ट्रक पलट गई जिससे कौशांबी इलाहाबाद निवासी ट्रक चालक लव-कुश तथा खलासी मनीष गुप्ता घायल हो गए।

 घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से लव कुश तथा मनीष गुप्ता को बचाया गया, ड्राइवर तथा खलासी को स्थानीय लोगों की सहायता से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आपको बता दें कि, मोहनसराय के कनेरी गांव के समीप राजातालाब मोहनसराय की तरफ जाने वाली हाइवे पर रिफाइंड लदी एक टैंकर खड़ी थी वही आलू लदी ट्रक अचानक से ट्रक में जा टकराई और हाईवे पर पलट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट