भिवंडी में बिजली चोरी के दो मामले दर्ज लगभग तीन लाख रुपये बिजली चोरी का खुलासा

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कोन गांव परिसर में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है तथा बिल वसूली का काम भी वितरण कंपनी द्वारा किया जाता है.इसी गांव के पिंपलगाव, कुलदेवता मंदिर के पास रहने वाले प्रविण विष्णु भोईर अपने घर में अवैध रुप से विद्युत वाहिनी से छेड़छाड़ कर बिजली की सप्लाई ले रहे थे.जिस कारण कंपनी को 11,239 यूनिट की बिजली चोरी हुआ.महावितरण कंपनी के कोन गांव शहर शाखा कर्मचारी अभिषेक कुमार (32) ने लगभग 1,96,000 रुपये की बिजली चोरी करने के आरोप लगाते हुए प्रविण विष्णु भोईर के खिलाफ कोन गांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.कोन गांव पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

बिजली चोरी की दूसरी घटना वाटर टैंक के पास पिंपलास में घटित हुई है.यहाँ पर घर नंबर 555 के मालिक मधुकर विठ्ठल म्हात्रे ने अपने मकान में अवैध रूप से महावितरण कंपनी के बिजली वाहिनी से तार जोड़कर कनेक्शन किया था.वही पर लगभग 6445 यूनिट बिजली चोरी किया. इस चोरी से कंपनी को लगभग 1,09,540 रुपये का नुकसान हुआ है. महावितरण कंपनी के कर्मचारी ने मधुकर विठ्ठल म्हात्रे के खिलाफ कोन गाँव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.कोन गाँव पुलिस ने म्हात्रे के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.बिजली चोरी के दोनों घटनाओं की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट