विरोधी जितनी ताकत लगाते हैं इसकी अपेक्षा अधिक ताकत कांग्रेस ठाणे जिला में लगाएगी - कॅबिनेट मंत्री अस्लम शेख

भिवंडी।। ठाणे जिला कांग्रेस का किला माना जाता है यह वैभव पार्टी को पुनः दिलाने के लिए कार्यकर्तताओं के पीछे पार्टी पूरी ताकत से खडी है.इसलिए  ग्रामपंचायत चुनाव में विरोधी जितनी ताकत सेे लडेेंगे उसकी अपेक्षा अधिक ताकत के पार्टी लडेगी.इस प्रकार का आश्वासन राज्य के कॅबिनेट मंत्री तथा ठाणे जिला  संपर्क मंत्री अस्लम शेख ने दिया है.वह आज भिवंडी तालुका के रांजनोली क्षेत्र स्थित वाटिका होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।                                      

उक्त अवसर पर आयोजक दयानंद चोरघे ,तालुकाध्यक्ष राकेश पाटिल ,भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष रशीद ताहीर मोमिन ,शहापूर तालुकाध्यक्ष महेश धानके, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जव्वाद चिखलेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे.कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी घटक को समान न्याय देने का काम करते हुए पार्टी से दूर होने वाले कार्यकर्ताओं को पुनः कांग्रेस में प्रवेश कराकर पार्टी संघटन मजबूत किया गया तो पार्टी ठाणे जिला में पुनः अपनी प्रतिष्ठा हासिल कर सकती है.इस प्रकार का मनोगत व्यक्त करते हुए दयानंद चोरघे ने कहा कि पुनः स्वगृही आने से उन्हें घर व घर के लोगों की जानकारी है.उन्हें उक्त काम को आगे बढ़ाकर नए पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने के लिए आवाहन किया है.

कार्यक्रम के आयोजक दयानंद चोरघे ने अपने प्रस्ताविक में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पुनः पूरी ताकत के साथ काम करें उन्हे बल देने का काम सरकार में कांग्रेस द्वारा प्राप्त होगा और अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस के साथ कल भी था  हैं आज भी है.भविष्य में भी रहेगा.केवल इनकी समस्या ,अनेक प्रकार की अड़चनों का समाधान कराएं.इस प्रकार की विनंती दयानंद चोरघे ने की है.उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में पडघा बोरिवली , राहुर , तलवली ,राये ,गोरेगांव,डोहाले वडवली , भिवंडी, ,कल्याण अंबरनाथ तालुका के अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामपंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे.उक्त चुनाव में विजय संपादन करने के लिए पार्टी द्वारा बल दिय जाए और कब्रस्तान की भूखंड बाबत निर्णय लिया जाए इस प्रकार की मांग की गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट