टोरेंट पावर कंपनी के कार्यालय पर मनसे का आक्रमण. फूटे कांच

भिवंडी।। भिवंडी में बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने का ठेका टोरेंट पावर कंपनी ने ले रखा है. किन्तु कंपनी द्वारा लाॅक डाउन के दरम्यान बिना रीडिंग लिये ही तीन गुना से ज्यादा बिल उपभोक्ताओं को भेज दिया गया.जिसका अब सख्ती से वसूल करना शुरू कर दिया है.वही पर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के झूठे केस दर्ज करवाऐ जा रहे है. कंपनी के गुंडागर्दी व अत्याचार के भिवंडी के नागरिक परेशान है जिससे देखते हुए भिवंडी मनसे अध्यक्ष मनोज गुलवी के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दोपहर मनसे स्टाइल में उग्र आंदोलन करते हुए अंजूर फाटा तथा चंविद्रा स्थित टोरेंट पावर कार्यालय में तोड़ फोड़ किया है. वही पर कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. इसके साथ ही मनसे कार्यकर्ताओं ने कंपनी का निषेध किया है। इस घटना के बाद भिवंडी पुलिस ने टोरेंट पावर कंपनी के सभी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट