टोरेंट पावर कंपनी के ग्राहक सेवा केन्द्र पर हमला करने वाले मनसे कार्यकर्ताओं पर दो पुलिस स्टेशनों में फौजदारी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने व बिल वसूल करने की ठेका फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पावर को राज्य सरकार ने दिया है.राज्य सरकार के आदेशानुसार कंपनी बिजली की सप्लाई का काम करती है। लाॅक डाउन के कालावधि के दौरान बढे़ बिजली बिल को लेकर नाराज़ मनसे कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर 1:30 बजे के दरम्यान भिवंडी अंजूर फाटा व चंविद्रा स्थित टोरेंट पावर कंपनी के ग्राहक सेवा केन्द्र कार्यालय पर डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया तथा "बिल माफ झालाय पाहिजे,टोरेंट कंपनीची दादागिरी बंद करा,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाचा विजय" आदि नारेबाजी की.जिसमें कंपनी के मुख्य दरवाजे पर लगे कांच क्षतिग्रस्त हो गये है जिसमें लगभग कंपनी के चार लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

पहली घटना अंजूर फाटा,ओसवाल वाडी के पास स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर तैनात सुरक्षा कर्मी कृष्णदेव भिमा गावडे (42) ने नारपोली पुलिस स्टेशन में सुशील आवटे, मयूर जाधव सहित 10 से 12 अज्ञात मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. नारपोली पुलिस ने सुशील आवटे, मयूर जाधव सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि के कलम 141,143,147,148,149,336,427,506 सहित फौजदारी कायदा ( सुधारणा) अधिनियम 1932 के कलम 7(1)(अ), सार्वजनिक संपत्ति नुकसान प्रतिबंधक अधिनियम 1984 के कलम 3 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है. किन्तु अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.आगे जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वेडे कर रहे है। 
दूसरी घटना में शांतिनगर पुलिस ने अनिल जयराम सुर्वे के शिकायत पर मनोज गुलवी, प्रविण देवकर सहित 8 से 10 मनसे कार्यकर्ताओं पर भादंवि के कलम ‌141,143,147,148,149,336,427,506,188,269 सहित फौजदारी कायदा ( सुधारणा) अधिनियम 1932 के कलम 7(1)(अ), सार्वजनिक संपत्ति नुकसान प्रतिबंधक अधिनियम 1984 के कलम 3 और राष्ट्रीय व्यवस्थापन कायदा कलम 51( ब) प्रमाणे मामला दर्ज किया है.अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र आ.पाखरे कर रहे हैं। 

टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन विदयानी ने इस संबंध में कहा कि इस गुंडागर्दी, हिंसा की निंदा की जाती है उन्होंने ने कहा कि मनसे के पदाधिकारियो ने ग्राहक सेवा केन्द्र पर हमला किया और लाॅक डाउन के दरमियान बढ़े बिल को माफ करने के लिए नारे लगाऐ गये.उपभोक्ताओं को लाॅक डाउन का बिल राज्य व्यापी विषय है जिसकी सरकार स्तर पर चर्चा किया जा रहा है.लाॅक डाउन के दौरान उपभोक्ताओं को समर्थन देने के लिए MERC / MSEDCL द्वारा निर्धारित योजनाओं के अंर्तगत निश्चित तारिख के अंदर उपभोक्ताओं को 2% छूट दी गयी.जिन उपभोक्ताओं ने लाॅक डाउन के बाद बिलों का पूर्ण से भुगतान किया था.आंशिक भुगतान विकल्प सभी भिवंडी उपभोक्ताओं को टिपीएल द्वारा पहले से ही प्रदान किया है.टोरेंट पावर MSEDCL की फ्रेंचाइजी कंपनी है.इसके साथ ही टोरेंट पावर कंपनी के पास लाॅक डाउन बिलों को पूरी तरह से माफ करने का अधिकार नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट