होटल मालिक ने ग्राहक को पीटा।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के गैबीनगर परिसर स्थित बरकाती होटल पर ग्राहक द्वारा नास्ता करने के बाद हुए विवाद में होटल मालिक ने ग्राहक के साथ मारपीट करने की घटना घटित हुई है वही पर ग्राहक ने होटल मालिक के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है.शांतिनगर पुलिस ने होटल मालिक के साथ एक अन्य पर भादंवि के कलम 307,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार अलीम उर्फ पापा हाफिज उल्ला चौधरी (33) व जावेद अब्दुल अजीज शेख निवासी गुलजार नगर दोनों नाश्ता करने बरकाती होटल पर गये थे.नाश्ता करने के बाद बिल देते समय होटल के मालिक हाफीज जी उर्फ मोहम्मद जुबेर आबीद अली व उसका भाई मोहम्मद अहमद आबीद अली अंसारी से विवाद हो गया. जिसके कारण होटल के मालिक व उसका भाई ने मिलकर दोनों ग्राहकों को गाली गलौज देते हुए "आज तुम्हारा नाटक खत्म कर देता हूँ" इस प्रकार बोलते हुए डंडा व चाकू से हमला कर दिया.जिसमें अलीम व उनका दोस्त जावेद गंभीर रूप से जख्मी हो गये.जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कैलाश टोकले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट