
पडघा ग्रामपंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही पीने का पानी रास्तों पर जमा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 09, 2021
- 487 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पडघा गांव धीरे धीरे गोदामों का गढ़ बनता जा रहा है.काल्हेर, पूर्णा, वल,दापोडा, कोपर आदि क्षेत्रों से गोदाम व्यवसायी हाइवे के किनारे बसे गांवों के किनारों में अपना बसेरा बना रहे है। गौरतलब है कि पडघा ग्रामपंचायत ने मुंबई नाशिक महामार्ग से सटे हुए परप्रांतीय गोदाम मालिक ,भंगार दुकानदार, व्यवसायियों को नल कनेक्शन दिया है.जिसका उपयोग वह करते है. किन्तु रात में इन व्यवसायी अपना व्यवसाय बंद कर शहर की ओर चले जाते है.किन्तु पानी का नल खुला रहता है. जिसके कारण पीने का पानी मुख्य रास्ते पर आकर जमा हो रहा है.कई दिनों से डॉ.भांगरे के क्लीनिक व विजया बैंक के सामने मुख्य रासते पर पानी जमा है.इसी प्रकार उक्त रास्ते पर बडे बडे खड्डे हैं जिस कारण पानी एक ही जगह जमा होने के कारण तालाब बन गया है जिससे यहां से प्रवास करने वाले वाहन चालक व नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानियां सहन करनी पडती है.पूर्व कई दिनों से उक्त नल का पानी बर्बाद हो रहा है परंतु ग्रामपंचायत प्रशासन द्वारा जानबूझकर दुर्लक्ष किया जा रहा है इस प्रकार का आरोप लगाते हुए नागरिकों द्वारा भारी आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.
रिपोर्टर